बाराबंकी आलू भण्डारण शुल्क पूर्ववत, किसानों को मिलेगी राहत

बाराबंकी, (ईएमएस)। इस वर्ष भी आलू भण्डारण शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। बाराबंकी शीतगृह एसोसिएशन द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को सहमति पत्र सौंपते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 240 रुपये प्रति कुंतल की दर से ही आलू भण्डारण किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शीतगृह स्वामियों के इस निर्णय से किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी 72 शीतगृह स्वामियों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया है।

शीतगृह एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाराबंकी के स्टोर मालिक हमेशा किसानों के हित को ध्यान में रखते हैं। एसोसिएशन के महामंत्री नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में बाराबंकी में सबसे कम भण्डारण शुल्क लिया जाता है। प्रतापगढ़ में 300 रुपये, अलीगढ़ में 280 रुपये, सलोन में 296 रुपये, लखनऊ व रायबरेली में 260 रुपये प्रति कुंतल शुल्क लिया जा रहा है।


बाराबंकी शीतगृह एसोसिएशन ने मांग की है कि प्रदेश में एक समान भण्डारण शुल्क लागू किया जाए। इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सभी जनपदों के लिए एक समान शुल्क निर्धारण की मांग की गई है।शमीम अंसारी बाराबंकी । 24 फरवरी। 2025