बस्तर में सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक, विकास योजनाओं पर हुआ मंथन

बस्तर आज अटल समरसता भवन में सरपंच संघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समग्र विकास और ग्रामीण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में बस्तर के ग्रामीण प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर अपने विचार रखे और भविष्य की योजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक के बाद सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनबारी भद्रे एवं उपाध्यक्ष श्री तरुण पांडे से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में ग्राम पंचायतों से जुड़े विकास कार्यों, बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सार्थक संवाद हुआ। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष रीमाधर कश्यप, उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप, फूलमनी कश्यप, सचिव संतोष कुमार कश्यप, मीडिया प्रभारी नीलम कश्यप, कोषाध्यक्ष धनपति नाग, संयोजक संरक्षक चंपा सूर्यवंशी, तिलोत्तमा मोर्य, कार्यकारणी सदस्य अर्जुन कश्यप, खगेश्वर कर्मा, धनपति भारती, आसमती बघेल, हरचंद कश्यप, जितेंद्र बघेल, रमैया कश्यप, मनीराम भारती, महेश कश्यप, लीलावती कश्यप, लखमु नेताम, हेमलता नाग, लक्ष्मी, तुलसी भारती एवं सभी सरपंच सउपस्थित थे।

09 अप्रैल 2025