खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में नाबालिगों की आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक स्तर पर पहुँच चुकी हैं। छोटी-छोटी बातों पर बच्चे जिंदगी से हार मान रहे हैं, और उनका ये खामोश संघर्ष अब सवाल बनकर समाज के सामने खड़ा है। इसी कड़ी में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। खैरागढ़ में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना उस समय सामने आई जब छात्रा ने घर के बाथरूम में जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। परिवार वालों ने जब तक कुछ समझा और पहुँचने की कोशिश की, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी, और संभवतः उसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
09 अप्रैल 2025
