नई दिल्ली,। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने भारत को मौजूदा समय की सबसे मजबूत टीम बताया है। उन्होंने माना कि आने वाले सालों में भी भारत का दबदबा विश्व क्रिकेट पर बना रहेगा। हेड ने पिछले कुछ सालों में भारत के खिलाफ कई अहम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलवाया था। इन प्रदर्शन के बावजूद ट्रैविस हेड ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की।
हेड ने कहा कि भारत हमेशा से एक मजबूत टीम रही है और आगे भी उसका वर्चस्व कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल तक पहुंचता है और यह रुकने वाला नहीं है। उन्होंने माना कि भारत जैसी टीम का सामना करना हमेशा बड़ी चुनौती रही है। हेड ने बताया कि पिछले चार आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया का दो बार फाइनल में भारत से सामना हुआ, जिसमें उनका पलड़ा भारी रहा, लेकिन भारत ने पिछले दो इवेंट्स में बाज़ी मारी।
ट्रैविस हेड ने भारतीय टीम पर हमेशा बने रहने वाले दबाव का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत की टीम पर हर समय उम्मीदों का बोझ रहता है। यह उनके लिए अच्छा भी हो सकता है और नुकसानदायक भी। एक विपक्षी टीम के तौर पर कभी-कभी इसका फायदा भी उठाया जा सकता है। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट की बात करते हुए हेड ने कोहली और स्मिथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस कमाल की है और वे अपने खेल में तेजी से बदलाव लाते हैं। वहीं स्मिथ शांत हैं और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा होता है। हेड ने माना कि इस तरह के चार दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ दोबारा देख पाना शायद मुमकिन नहीं होगा।
09 अप्रैल 2025
