दुर्ग रेप केस: आरोपी को फांसी की मांग पर सख्त रुख, न्याय की उम्मीद पर भरोसा – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। दुर्ग में हुए शर्मनाक रेप केस को लेकर प्रदेश में जनआक्रोश तेज़ है, वहीं सरकार ने भी अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि घटना के दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया है कि वे उसकी पैरवी नहीं करेंगे, और पुलिस ने भी पूरी प्रतिबद्धता दिखाई है। हम समयबद्ध रूप से कन्विक्शन कराएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि न्यायालय समाज की भावनाओं के अनुरूप सख्त से सख्त सज़ा देगा। विजय शर्मा ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा डबल इंजन की सरकार से लड़ने की रणनीति कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर मेहनत से बनती है। मोदी जी की तरह मेहनत करो, परिवारवाद के भरोसे राजनीति नहीं चलती। गृह मंत्री ने नक्सल विरोधी अभियान में मिल रही सफलताओं पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयानों को लेकर कहा अगर अच्छा काम हो रहा है तो बीजेपी भी तारीफ करती है, लेकिन जवानों के शौर्य पर सवाल उठाना सरासर गलत है। सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना अब जनता भी नहीं सहेगी।

09 अप्रैल 2025