(फिरोजाबाद) छात्रा के साथ छेड़छाड़, धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा, पैर में गोली लगी फिरोजाबाद (ईएमएस) कॉलेज जाने वाली छात्रा से छेड़छाड़ और फब्तियां कसना और शिकायत करने पर कनपटी पर तमंचा सटाकर छात्रा को जान से मारने की धमकी देने

फिरोजाबाद (ईएमएस) कॉलेज जाने वाली छात्रा से छेड़छाड़ और फब्तियां कसना और शिकायत करने पर कनपटी पर तमंचा सटाकर छात्रा को जान से मारने की धमकी देने के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दिखतौली निवासी अजय कुमार ने एक युवक जिसका नाम जीशान है, उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके मुताबिक उसकी बेटी जब पढ़ने के लिए स्कूल जाती है तो जीशान नामक युवक उसे परेशान करता है,उस पर फब्तियां कसता है, उसके साथ छेड़छाड़ करता है। छात्रा ने जब इसकी शिकायत अपने पिता से की तो जीशान ने छात्रा को धमकाने के मकसद से उसकी कनपटी में तमंचा लगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस एफआईआर के आधार पर अभियुक्त जीशान की तलाश शुरू की। बुधवार की रात में पुलिस को यह सूचना मिली कि जीशान दिखतौली नहर पुल के पास मौजूद है। पुलिस जीशान की तलाश कर ही रही थी कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उस युवक के पैर में गोली लगी है जिसे गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम जीशान बताया है जो कि छात्रा के साथ छेड़छाड़, उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। उससे तमंचा बरामद किया गया है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



ईएमएस