गेंदबाजी की कमान इस बार मोहम्मद सिराज और कृष्णा के कंधों पर
2022 और 2023 में आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पर इस सीजन में भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। अपना चौथा सीजन खेलने जा रही गुजरात टाइटंस ने अपने आईपीएल इतिहास में प्रभावशाली खेल दिखाया है। टीम ने साल 2022 में पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया था। 2023 में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की लीडरशिप में बदलाव हुए। हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए और युवा शुभमन गिल के हाथों में कमान आ गई थी। टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रही। 2024 की तरह 2025 में भी शुभमन गिल गुजरात की कमान सौंपी गई है और उन पर टीम की पिछली सफलताओं को दोहराने की जिम्मेदारी है।
मोहम्मद शमी, नूर अहमद और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी इस बार गुजरात का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम ने उनकी भरपाई के लिए नए खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जिनमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ग्लेन फिलिप्स शामिल हैं। गुजरात ने इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की है। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान इस बार मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी, जिन्होंने मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों की जगह ली है। साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी गुजरात टाइटंस को उसका दूसरा खिताब जिताने के लिए बेताब हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान, शुभमन गिल जैसे टॉप खिलाड़ियों को अपने पास रखा है।
अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी। पिछले सीजन में राशिद कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन इस बार उनसे खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा टीम ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपए में लिया है। बटलर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उनसे इस सीजन उम्मीद की जा रही है कि वे आक्रामक खेल दिखाएंगे। हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए खास नहीं था।
सिराज पर 12.25 करोड़ रुपए का दांव खेला गया है। सिराज के लिए आईपीएल के कई सीजन ज्यादा खास नहीं रहे हैं। पिछले दिनों उनका फॉर्म गिरा है और इस कारण उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर होना पड़ा है। आरसीबी की तरफ से कई सीजन खेलने के बाद अब उनका नया पता गुजरात है और ऐसे में सिराज अपने प्रदर्शन के जरिए आलोचकों को जरूर जवाब देंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। रबाडा के आने से टीम के गेंदबाजी में काफी सुधार आएगा। उन्होंने पिछले कई सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा पर 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। डेविड मिलर की जगह फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को टीम में लिया है, जिनसे उम्मीद है कि वे अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाएंगे। इसके अलावा टीम में साई किशोर और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इस तरह आईपीएल 2025 के नए सीजन में गुजरात एकदम फ्रेश मोड के साथ मैदान पर उतरेगी।
गुजरात जायंट्स की टीम इस प्रकार है- शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मानव सुतार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया।
22मार्च25
