आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर ब्लू आर्मी में जगह बनने को तैयार यशस्वी जायसवाल

 आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर ब्लू आर्मी में जगह बनने को तैयार यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का कहना हैं कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में फिर से जगह बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह सत्र सलामी बल्लेबाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। 

ज्वाला सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जायसवाल ने भारत की ओर से कई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लिया हैं, जिसमें जायसवाल अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन पिछली दो तीन श्रृंखलाओं से उन्हें विश्राम दिया गया है। लेकिन मेरा मानना है कि इस आईपीएल में उन्हें (टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्की करने का) मौका मिलेगा क्योंकि इसमें कई मैच होने हैं और सभी मैच काफी रोमांचक होने वाले है। 

कोच सिंह ने कहा, आईपीएल में खिलाड़ी का प्रदर्शन भारतीय टीम में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। इसलिए उसके पास मौका होगा क्योंकि 2023 में भी इसमें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी। यह नई शुरुआत है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेगा, तब मुझे पूरा यकीन हैं कि भारतीय टीम में वापसी करने में मदद मिलेगी। अगला टी20 विश्व कप फरवरी मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। जायसवाल ने भारत की ओर से अभी तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 723 रन बनाए हैं। आईपीएल में जायसवाल ने अब तक 52 पारियों में कुल 1607 रन बनाए हैं। उसमें 2 शतक भी हैं। इसके अलावा वह 9 शतक लगा चुके हैं। 

22 मार्च 2025