आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का अब तक नहीं खुला खाता

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका दिया है। आरसीबी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 50 रन से पटखनी दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस जीत से जहां पॉइंट टेबल में 4 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई, वहीं सीएसके 5 स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर आ गई। विराट की टीम ने सीएसके को उसके घर चेन्नई में 16 साल बाद हराया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच से पहले ही आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर थी। लेकिन तब उसके सीएसके सहित 6 टीमों के बराबर 2 अंक ही थी। आरसीबी-सीएसके मुकाबले से पहले टीमों की रैंकिंग नेटरनरेट के आधार पर थी। अब आरसीबी ने दूसरे से सातवें नंबर तक काबिज टीमों से 2 अंक की लीड ले ली है। सीएसके इस मैच से पहले 2 अंक और +0.493 नेटरनरेट के साथ दूसरे नंबर पर थी। आरसीबी ने सीएसके को हराकर सातवें नंबर पर भेज दिया है। सीएसके के अब भी 2 अंक हैं, लेकिन नेटरनरेट घटकर -1.013 हो गया है। सीएसके की हार का फायदा कम से कम 5 टीमों को हुआ है। इससे लखनऊ सुपरजायंट्स तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक-एक और बाकी 6 टीमें 2-2 मैच खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का भी अब तक पॉइंट टेबल में खाता नहीं खुला है। 

29 मार्च 2025