इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार खिताब जीतने के लिए पंजाब किंग्स भगवान की शरण में पहुंची है। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी इसके लिए पूजा पाठ करते दिखे। इसका एक वीडियो भी आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पोंटिंग मंत्रोच्चारण के बीच तांबे के लोटे से जल चढ़ाते दिखे। पोंटिंग जब जल चढ़ाने में जल्दबाजी करने लगे तो पास बैठे साथी ने उन्हें धीमी गति से ऐसा करने को कहा। इस पूजा-पाठ में पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ शामिल रहे।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को खेला जाएगा। इसमें पंजाब अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को खेलेगी। पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से उतरी पंजाब किंग्स अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है जबकि उसने साल 2008 से 2025 के बीच 17 कप्तान बनाये हैं। इस सत्र में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है जबकि रिकी पोंटिंग कोच रहेंगे।पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रहे हैं। अय्यर की कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्रॉफी जीती थी।
पंजाब किंग्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मुशीर खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।
21 मार्च 2025
