उत्तर कोरिया के बहुचर्चित तानाशाह किम जोंग उन ने एआई की मदद से घातक परमाणु हथियार बनाने का दावा किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह की दादागिरी दिखा रहे हैं, उससे निपटने के लिए अब उत्तर कोरिया के तानाशाह ने भी कमर कस ली है। किम जोंग उन ने अमेरिकी तानाशाह ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा है, कि वह अमेरिका का मुकाबला हर तरह से करने के लिए तैयार है। किम जोंग ने एआई तकनीकी के माध्यम से आत्मघाती परमाणु ड्रोन तैयार किए हैं। जो वर्तमान में काफी घातक साबित हो रहे हैं। उत्तरी कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, आधुनिक हथियारों के विकास में मानव रहित उपकरण और एआई तकनीकी को उत्तर कोरिया सरकार द्वारा विशेष महत्व दिया जा रहा है। उत्तर कोरिया के इस दावे से अमेरिका सहित दुनिया के अधिकांश देशों में एक नया डर देखने को मिल रहा है। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार किम जोंग ने नए उन्नत जासूसी ड्रोन का निरीक्षण और परीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया है। उत्तर कोरिया का यह अत्याधुनिक ड्रोन जमीन और समुद्र पर दुश्मन के ठिकानों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर हमला करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया में जो नए हथियार तैयार किए हैं, वे समुद्र, पृथ्वी और हवा तीनों में परीक्षण के दौरान प्रभावी साबित हुए हैं। उत्तर कोरिया स्मार्ट ड्रोन के निर्माण में तेजी लाई गई है। नवीन तकनीकी के हथियारों का निर्माण सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता में रखा गया है। न्यूज़ एजेंसी ने इन हथियारों की तस्वीर भी जारी की है। ड्रोन किस तरह से, टैंक और बड़े-बड़े हथियारों पर हमला करते हैं, इसका विस्फोट करते हुए वीडियो में दिखाया गया है। उत्तर कोरिया में निर्मित छोटे-छोटे स्मार्ट ड्रोन बड़े से बड़े लड़ाकू विमानों और समुद्री जहाजों को नेस्तो-नाबुत कर सकते हैं। उत्तर कोरिया ने जो नए हथियार तैयार किए हैं। उससे उत्तर कोरिया की हवाई रक्षा प्रणाली काफी मजबूत हो गई है। खुद की सुरक्षा करने और आक्रमण करने की दिशा में पहले की तुलना में उत्तर कोरिया ज्यादा सक्षम हो गया है। उत्तर कोरिया द्वारा निर्मित आत्मघाती ड्रोन, रूस और यूक्रेन के युद्ध में अजमाये जा चुके हैं। यह सटीक निशाना लगाते हैं। इन हथियारों के इस्तेमाल से जहां इनका उपयोग किया गया वहां पर काफी विध्वंस देखने को मिला है। पिछले कुछ वर्षों से उत्तर कोरिया और रूस के बीच में सैन्य सहयोग काफी तेजी के साथ बढ़ा है। अमेरिका और यूरोप के देशों ने उत्तर कोरिया के ऊपर प्रतिबंध लगा रखे हैं। ऐसी स्थिति में उत्तर कोरिया अपने बचाव को लेकर इन दिनों काफी सजग है। उत्तर कोरिया से मिले हथियारों के कारण रूस की स्थिति यूक्रेन में युद्ध में काफी बेहतर है। यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस उत्तर कोरिया में बने ड्रोन एवं अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। उत्तर कोरिया अपने नवनिर्मित परमाणु एआई हथियार ड्रोन का परीक्षण यूक्रेन में कर चुका है। जिसके कारण उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का आत्मविश्वास इन दिनों काफी बढा हुआ है। जिस तरह से किम जोंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। उसके बाद अमेरिका बौखला गया है। उत्तर कोरिया का मुकाबला अमेरिका किस तरह से करेगा। इसको लेकर अमेरिका अपनी नई रणनीति बना रहा है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का आतंक पहले ही था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से तानाशाहपूर्ण रवैया अपना रहे हैं, उससे विश्व के देशों के साथ अमेरिका के संबंध खराब होते चले जा रहे हैं। आर्थिक मंदी के इस दौर में जिस तरह की स्थितियां वैश्विक स्तर पर बन रही हैं, उसने अधिकांश देशों की चिंता को बढ़ा दिया है।
28 मार्च 25
