क्या बांग्लादेश लौटने की तैयारी में हैं शेख हसीना, जल्द इंसाफ होगा

ढाका बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द ही देश वापसी के संकेत दे रही हैं। हालांकि, हसीना ने इस लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर कहा कि यह आतंकवादी मुल्क में बदल गया है। संभावनाएं हैं कि बांग्लादेश में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं।

आवामी लीग के नेताओं से हसीना ने कहा, अल्लाह ने किसी कारण से जीवित रखा था और वहां दिन जल्द आएगा, जब इंसाफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों के साथ जल्द इंसाफ होगा। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मुख्य सलाहकार यूनुस वहां शख्स हैं, जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया।

हसीना ने कहा, यूनुस ने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम का कर्ज बांटा और उस धन का इस्तेमाल विदेश में शान शौकत से जीने में किया। हम तब उनकी दोहरी मानसिकता नहीं समझ सके थे, तब हमारी सरकार ने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने खुद के लिए अच्छा किया। इसके बाद उन्हें ताकत की हवस हुई, जिसमें अब बांग्लादेश जल रहा है।

हसीना ने कहा कि बांग्लादेश अब आतंकवादी मुल्क में बदल चुका है। उन्होंने कहा, हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का इसतरह से कत्ल किया जा रहा है कि हम बता भी नहीं सकते। आवामी लीग, पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, कलाकारों और सभी को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, बलात्कार, हत्याएं, डकैतियों की खबरें सामने नहीं आ रही हैं। अगर इन्हें रिपोर्ट किया जा रहा है, तब टीवी चैनल और अखबारों को निशाना बनाया जा रहा है।

09 अप्रैल 2025