मध्य प्रदेश U-23 महिला क्रिकेट में उप विजेता रहा -

बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ख‍िताब मुम्बई ने जीत लिया है। मध्य प्रदेश की टीम उपविजेता रही। गुवाहाटी में खेले गए फायनल में मुम्बई ने मध्य प्रदेश को 113 रनों से श‍िकस्त दी। 

एसीए क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 219 रनों का स्कोर किया। मुम्बई की इरा जाधव व मानसी ने 33-33 रनों का योगदान दिया। सिमरन शेख ने 32 व ययाति ने 25 रन बनाये। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 36.2 ओवर में 106 रनों पर सिमट गयी। मध्य प्रदेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही। अनुष्का शर्मा (6) का जल्दी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आई कप्तान सौम्या तिवारी ने 8 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से मध्य प्रदेश के विकेट गिरते चले गए। श्रेया दीक्षित ने 13, वैष्णवी शर्मा ने 9 व संस्कृति गुप्ता ने 7 रनों का योगदान दिया। सौम्या व श्रेया के अलावा मध्य प्रदेश की कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाई। मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए सौम्या ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया व श्रृंखला में 378 रन 41 चोके और तीन छक्के लगाकर डोमेस्टिक टूर्नामेंट की 36 टीमों के टाप 100 बल्लेबाजों में 5वें स्थान पर रही है। उच्चतम स्कोर में 114 रन के साथ सोम्या 11वें स्थान पर रही।

26 मार्च 2025