फिल्म ‘कुली’ 2025 बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार

मुंबई अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ 2025 में बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड और लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन से भरपूर फिल्म अब 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है, जिससे साल 2025 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश तय माना जा रहा है। इस महाक्लैश की तुलना साल 2023 में शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के टकराव से की जा रही है। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का निर्माण सन पिक्चर्स कर रही है, जिसने हाल ही में इसका एक जबरदस्त पोस्टर रिलीज किया। पोस्टर में रजनीकांत बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं, उनके सिर से खून बह रहा है और वह सीटी बजाते दिख रहे हैं। इस फिल्म में तेलुगू सिनेमा के मेगास्टार नागार्जुन, कन्नड़ इंडस्ट्री के उपेंद्र, मलयालम एक्टर सोबिन शाहिर और सीनियर एक्टर सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी कैमियो करते दिख सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘कुली’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और यह रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म होगी।

 इसकी कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन और थ्रिल का तड़का लगाया गया है। दूसरी तरफ, ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है और यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर 3’ 2024 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। 

08 अप्रैल 2025