(रायपुर) निगम द्वारा वैध निर्माणाधीन व्यवसायिक दुकानों को तोड़ा गया

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 की नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत संत कबीरदास वार्ड क्रमांक 3 के, क्षेत्र के अंतर्गत सुखराम नगर में लगभग 5000 वर्गफुट में अवैध निर्माणाधीन व्यावसायिक दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही जोन 1 जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता शरद देशमुख, उप अभियंता सागर ठाकुर एवं नगर निवेश की टीम और पुलिस बल की उपस्थिति में की गई)।

26 मार्च 2025