मुंबई । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तिकड़ी एक बार फिर देश और दुनियाभर में किसी नए फिल्म के जरिए धमाल मचाने वाली है। इस तिकडी के साथ ऑस्कर विनिंग म्यूजिशिन एमएम कीरवानी भी जुड़ने को तैयार हैं। लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये सभी सेलिब्रिटी अपनी किसी फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर आने वाले हैं, तो फिलहाल ऐसा नहीं हैं।
दरअसल, ये सभी कलाकार अगले महीने आरआरआर लाइव में एक स्पेशल प्री-शो क्वेश्चनेयर सेशनके लिए दूरदर्शी निर्देशक एसएस राजामौली के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि यह विशेष कार्यक्रम लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा, जो प्रशंसकों को वैश्विक ब्लॉकबस्टर के पीछे रचनात्मक शक्तियों के साथ जुड़ने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करेगा। प्रश्नोत्तर फिल्म के स्कोर के लाइव प्रदर्शन से पहले होगा, जो एक शानदार सेटिंग में आरआरआर के जादू को जीवंत करेगा। इस इवेंट के दौरान दर्शक पर्दे के पीछे की अंतर्दृष्टि, सेट से किस्से और फिल्म के ग्लोबल इफेक्ट पर रिफलेक्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
यह लाइव सेशन सिनेमा के प्रति उत्साही और भारतीय फिल्म के फॉलोअर्स के लिए एक ट्रीट जैसा है। बता दें कि आरआरआर पहली भारतीय फिल्म थी जिसके ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था। एसएस राजामौली ने एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म ‘आरआरआर’ का डायरेक्शन किया था। यह साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।
08 अप्रैल 2025
